सिन्धी पंचायत संस्था बालोतरा की आम बैठक संपन्न, 21 जनवरी को शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस मनाने का निर्णय

बालोतरा। सिन्धी पंचायत संस्था बालोतरा की आम बैठक शुक्रवार को शहर के सिन्धु पैलेस भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष टीकमदास खियानी ने की।
मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आगामी 21 जनवरी को अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस को गरिमामय एवं श्रद्धापूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। हेमू कालाणी बलिदान दिवस के कार्यक्रम प्रभारी महेश कुमार लालवानी और प्रकाश मनवानी को नियुक्त किया गया। 
प्रकाश मनवानी ने बताया कि बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा सायंकाल हेमू कालाणी मार्ग स्थित पट्टिका पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित होगा।
वहीं 21 जनवरी बलिदान दिवस के अवसर पर प्रातः संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात रक्तदान शिविर आयोजित होगा। सायंकाल भारतीय सिन्धु सभा महिला इकाई द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी की जीवनी पर आधारित नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

तत्पश्चात बैठक में आगामी 20 मार्च 2026 को झूलेलाल जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर मेला संयोजक नियुक्त किए गए। बैठक में सर्वसम्मति से जितेंद्र भैरानी, प्रकाश मनवानी और लक्ष्मण नैनवानी को मेला संयोजक मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर बाबा साहब गोविंदराम आहूजा, प्रतापमल लालवानी, गोरधन मेघनानी, नत्थूमल होतवानी, रवि कुमार चंदानी, सुनील रामनानी, वासुदेव बसरानी, हरिकिशन सोनी, ओमप्रकाश आसुदानी, नरेंद्र कुमार लालवानी, नन्दलाल पहुवानी, गोविंद कुमार सुखनानी, प्रकाश सोनी, इंद्र कुमार बसरानी, अजय कुमार चंदानी, दीनदयाल मेघनानी, कन्हैयालाल सोनी, संदीप रामनानी, महेश छब्बलानी, योगेश कुमार सुखनानी, पंकज सुखनानी, दीपक खियानी, हितेश सोनी, रमेश वरन्दानी, जय लालवानी, रवि सुखनानी, शोभराज लोहानी आदि मौजूद रहे।